पीएम संग्रहालय को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस लगातार इसके लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार यदि सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मान देना चाहती थी, तो एक नई जगह, नया म्यूजियम क्यों नहीं बनाया गया, पंडित नेहरू के मेमोरियल से छेड़छाड़ क्यों की गई और वहीं पर सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय क्यों बनाया गया?

इसी को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी इतना बड़ा सेंट्रल विस्टा बना रहे हैं, खुशी होती अगर उसमें थोड़ी सी जगह पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भी मिल जाती। उन्होंने कहा कि इतिहास इमारतों के माध्यम से नहीं लिखा जा सकता है, बल्कि उस काम से लिखा जा सकता है जो कोई करता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- “पिछली सरकारों ने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की नींव बनाकर इतिहास रचा। यह अलग बात है कि मोदीजी सोचते हैं कि वे इमारतों का निर्माण और उन्हें सुंदर बनाकर इतिहास लिख सकते हैं”।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी 20,000 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल विस्टा परियोजना का निर्माण करवा रहे हैं। जिसमें उनका आवास भी है। इस परियोजना में वह अपने पूर्ववर्तियों के लिए कुछ जगह दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

सुप्रिया ने कहा- “मोदी जी सत्ता में आने के दिन से ही इतिहास रचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत की संस्कृति और समाज का बहुत समृद्ध इतिहास है। इतिहास लिखने के लिए, पुराने इतिहास को मिटाने की जरूरत नहीं है। हमें खुशी होती अगर प्रधानमंत्री ने हमारे पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भव्य सेंट्रल विस्टा परियोजना में कुछ जगह प्रदान की होती। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वह कुछ जगह प्रदान कर सकते हैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भव्य परियोजना में, क्या उनके दिल में पूर्ववर्तियों के लिए जगह है?”

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस संग्रहालय की मदद से देश के युवा अपने प्रधानमंत्रियों के कार्यों के बारे में जान सकेंगे।