कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के उम्भा गांव में उनके दौरे के दौरान उनके समर्थन ने एक मीडियाकर्मी से बदतमीजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल एक टीवी रिपोर्टर प्रियंका गांधी से सवाल पूछ रहा था। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता रिपोर्टर पर भड़क गए और रिपोर्टर से हाथापाई पर उतर आए। रिपोर्टर ने प्रियंका गांधी से धारा 370 को लेकर सवाल किया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने रिपोर्टर पर बीजेपी से पैसा लेकर आने, सवाल पूछने और परेशान करने का आरोप भी लगाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिपोर्टर कांग्रेस समर्थक धमकाते हुए भी नजर आ रहा है।
क्या है मामला: दरअसल, रिपोर्टर ने प्रियंका गांधी से आर्टिक 370 हटने को लेकर सवाल कर रहा था इस दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता बीच में आ गया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने रिपोर्टर से कहा, तुम्हें समझ नहीं आ रहा है। अभी ठोंक के यहीं बजा देंगे। मारेंगे तो गिर जाओगे। प्रियंका गांधी ने धारा 370 के सवाल पर उन्होंने ये जरूर कहा कि मैं यहां पीड़ितों से मिलने आई हूं। इस दौरान रिपोर्टर बार-बार बस इतनी ही बात कहता नजर आया कि प्रियंका जी देखिए आपके सामने धक्का मारा जा रहा है। प्रियंका के सामने ही धक्कामुक्की की गई। प्रियंका ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
ठोक कर यहीं बजा दूँगा, मारूँगा तो ज़मीन पर गिर जाओगे, जब #Article370 पर कांग्रेस नेता @priyankagandhi से @ABPNews रिपोर्टर नीतीश पांडे ने सवाल पूछा तो उन्हें, धक्का दिया गया पटक कर मारने की धमकी दी गयी। ऐसे मीडिया की आज़ादी की बात होगी ? धारा 370 पर सवाल क्यों चुभ रहा है ? pic.twitter.com/PyClPVzb9f
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) August 13, 2019
[bc_video video_id=”5992731490001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

