बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार का बड़ा कारण कांग्रेस का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से मात्र 19 सीट ही उनके खाते में आई। इसको लेकर न्यूज़ 18 के शो ‘आर-पार’ में बहस हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता और बीजेपी नेता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस से पूछकर असादुदीन ओवैसी को चुनाव लड़ना चाहिए। इसपर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा “कोई कांग्रेस तय नहीं करती कि ओवैसी कहा से लड़े, लेकिन भारतीय जनता पार्टी तय कर रही है कि ओवैसी जी यहां से लड़ें। ओवैसी तेलंगाना की सरकार से गठबंधन में है और वह सीएए के साथ है। सिर्फ मुस्लिम अवदी वाले इलाकों में उन्हें मोदीजी चुनाव लड़वाते हैं। देश को इंका गठजोड़ समझ आना चाहिए।” कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिहार की सरकार महागठबंधन से चुराई है।

इसपर एंकर अमिश देवगन ने कहा कि सारी पार्टियों को कहा से चुनाव लड़ना चाहिए ये भी आप तय कर लीजिये। वो दिन हवा हो गए, ये कोई 1952 नहीं है जब कांग्रेस तय करती थी कौन कहा से चुनाव लड़ेगा। इसपर अभय दुबे ने कहा “चाचा ओवैसी की सीटों का फैसला बीजेपी ही करती है। चुनाव आयोग का निर्णय भी बीजेपी करती है।”

इसपर संबित पात्रा ने कहा “ओवैसी हमारी के टीम है। के मतलब कोई टीम नहीं। 9 साल किसके गठबंधन में रहे ओवैसी के साथ। बता दें बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सरकार गठन की कोशिश तेज हो चुकी है। इसको लेकर आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी जिसमें विधानसभा को भंग करने का फैसला लिया गया है। राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंपा दिया है। बैठक में एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के बड़े नेता शामिल हुए।