कांग्रेस ने रूस में शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के आतंकवाद विरोधी सैन्य अभ्यास में पाकिस्तानी सेना के साथ भारतीय सेना की टुकड़ी के शामिल होने को लेकर 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इससे भारत में आतंकवाद से पीड़ित हजारों लोगों का अपमान हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मोदी जी, आप पाकिस्तान को मान देकर आतंकवाद से पीड़ित हजारों लोगों का अपमान करने और राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचाने पर क्यों तुले हुए हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले आपने पठानकोट हमले की जांच के लिए आईएसआई को आमंत्रित किया, अब आतंकवाद की जननी पाकिस्तानी सेना के साथ ‘आतंकवाद रोधी साझा सैन्य अभ्यास’ कर रहे हैं।

दरअसल, यह आतंकवाद-रोधी अभ्यास इन दिनों रूस के चेबरकुल शहर में चल रहा है। इसका मकसद आतकंवाद और चरमपंथ के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सभी सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। भारत और पाकिस्तान जून 2017 में एससीओ के पूर्ण सदस्य बनने के बाद पहली बार इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। भारत, चीन, रूस, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और पाकिस्तान के तीन हजार सैनिक इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय दल में 200 सैनिक शामिल हैं।

लेकिन भारतीय सेना का पाकिस्तानी सेना के साथ अभ्यास विपक्ष को नापसंद आया है। हालांकि मोदी यह अभ्यास रूस के शहर में जारी है। गौरतलब है कि रूस से भारत के काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में अगर हिंदुस्तान और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच अभ्यास जारी भी है। लेकिन विपक्ष ने आतंकवाद पीड़ितों का सहारा लेकर मोदी को निशाने पर लिया है।