Congress : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को अपनी विचारधारा को लेकर एकदम स्पष्ट होना चाहिए। उन्होने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी बिलकिस बानो और गोरक्षा के नाम पर हत्या जैसे मुद्दों पर अधिक मुखर हो सकती थी। 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने मूलभूत सिद्धांतों के लिए खड़ा होना चाहिए।

साहस के साथ बढ़ें आगे

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अपने संकल्प को लेकर हमारे अंदर साहस होना चाहिए। हम बिल्कीस बानो के मामले, चर्च पर हमले और गौरक्षा के नाम पर हत्याओं जैसे मामलों पर और अधिक मुखर हो सकते थे। अगर हम इन मुद्दों पर नहीं बोलते हैं तो हम भारत की विविधता और बहुलता के प्रति अपनी बुनियादी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें समावेशी भारत के पक्ष में अपने वैचारिक रुख में बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। थरूर ने कहा, कुछ मुद्दों को कमतर आंकने या कुछ मुद्दों पर कोई स्टैंड लेने से बचने की प्रवृत्ति गलत है।

लोग कांग्रेस की ओर देखते हैं

शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस को बिलकीस बानों, गाय के नाम पर मार दिए गए लोगों और चर्चों पर जारी हमलों को लेकर मुखर होना चाहिए था। ये भारतीय नागरिक हैं जो समर्थन के लिए पार्टी की ओर देखते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सभी का है और अगर पार्टी ऐसे मामलों में नहीं बोलती है, तो यह केवल भारत की विविधता और बहुलतावाद के लिए खड़े होने की अपनी मूल जिम्मेदारी का समर्पण कर रही है जो कांग्रेस के मूल संदेश का केंद्र होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। तथ्य यह है कि भारत का भविष्य तब तक उज्ज्वल है जब तक कांग्रेस अच्छी लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम आर्थिक विकास चाहते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उस विकास का लाभ गरीबों और वंचितों तक पहुंचे। भारत तब तक नहीं चमकेगा जब तक यह सभी के लिए नहीं चमकता।”