विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए से लड़ने के लिए गठबंधन तो बना लिया लेकिन इसके अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार जुबानी जंग हो रही है। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक थी कांग्रेस’ वाला बयान दे दिया, जिसके बाद कांग्रेस अब AAP पर हमलावर है।
जानिए क्या कहा है संदीप दीक्षित ने
भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “आने वाले समय में माताएं कहेंगी कि एक पार्टी थी जो अब तिहाड़ जेल में मिल सकती है। बताओ किस पार्टी में 40% नेतृत्व जेल में है और बाकी लोग जाने को तैयार हैं? पहले कहते थे AAP बीजेपी की बी टीम है लेकिन शायद अब बीजेपी को उनकी जरूरत न हो और इसलिए वो इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हो।”
संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अभी बड़े गठबंधन में रहने का अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वो किसी के साथ मिलकर काम भी नहीं कर सकते, शायद इसलिए उनका दिल्ली के एलजी और केंद्र सरकार से विवाद रहता है।
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी और मोदीजी के विचार काफी मिलते हैं। दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों ही मुंह की खाएंगे। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’, आपने तो देखी होगी?”
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अशप्रीत ने कहा कि एक थी AAP कहना गलत होता क्यों जिसका जन्म ही नहीं हुआ उसका लिए थी का इस्तेमाल कैसे करें। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो आप को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।
बंगाल में भी मतभेद
बता दें कि पंजाब में ही नहीं बल्कि बंगाल में भी इंडिया गठबंधन के बीच मतभेद हैं। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दो दिन पहले ही बंगाल कांग्रेस को बीजेपी का दलाल बताया था। उन्होंने कहा था कि बंगाल में कांग्रेस लगातार टीएमसी को हराने में लगी हुई है।