Congress Candidate Second List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। अब तक कांग्रेस पार्टी 71 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दक्षिण नागपुर से गिरीश कृष्णराव पांडव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

श्रीरामपुर के विधायक लहू कांडे का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है। सावनेर से सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को प्रत्याशी बनाया गया है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार सुरेश भोयर को मौका दिया गया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

निर्वाचन क्षेत्रउम्मीदवार
भुसावलराजेश मनावतकर
जलगांवस्वाति वाकेकर
अकोट महेश गांगने
वर्धाशेखर शेंडे
सावनेर अनुजा केदार
नागपुर दक्षिण  गिरीश पांडव
कामठी  सुरेश भोयर
भंडारापूजा थावकर
अर्जुनी मोरगांवदिलीप बंसोड़
आमगांवराजकुमार पुरम
रालेगांव वसंत पुरके
यवतमालअनिल बालासाहेब मंगुलकर
अरनी जितेंद्र मोघे
उमरखेड साहेबराव कांबले जालना
जालनाकैलाश गोरंट्याल
औरंगाबाद पूर्व मधुकर देशमुख
वसईविजय पाटिल
कांदिवली पूर्व कालू बधेलिया
चारकोप यशवंत सिंह
सायन कोलीवाड़ागणेश कुमार यादव
श्रीरामपुरहेमंत ओगले
निलंगा अभयकुमार गणेश सालुंखे
शिरोलगणपतराव पाटिल

Maharashtra Congress Candidate First List

महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारा पूरा

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को पुष्टि की कि एमवीए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे पर समझौता कर चुका है। उनके अनुसार, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के गठबंधन के सभी सहयोगी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी पुष्टि की है कि एमवीए के सभी सहयोगी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

पिछले चुनावों में क्या रहा नतीजा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 20 नवंबर को होने हैं। सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।