देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय चंदे की कमी से जूझ रही है। पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पैसा चाहिए, उसे कोरपोरेट जगत से ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं है। इसी वजह से पार्टी ने अपने ही नेताओं से मदद करने की बात कही है। अब मदद हो भी रही थी, लेकिन इस बीच एक बड़ा खेल हो गया। कांग्रेस ने जिस पैमफ्लेट पर QR कोड चिपका रखा था, पता चला है कि वो फर्जी है। इसी वजह से पैसा कांग्रेस के खाते में नहीं किसी दूसरे ही अकाउंट में चला गया है। यानी कि पार्टी को लाखों रुपये की सीधी चपत लगी है।
अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस नुकसान पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है, लेकिन जब QR कोड पर स्कैन किया गया तो पता चला कि वो तो किसी दूसरी फर्जी वेबसाइट पर लेकर जा रहा है। असल में कांग्रेस की वेबसाइट है DonateINC.in। इसी पर पैसा देना था, लेकिन QR कोड लोगों को लेकर गया DonateINC.co.in वेबसाइट पर। अब फर्जी वेबसाइट में ‘co’ एक्स्ट्रा है और इसी वजह से गलत वेबसाइट पर पैसा चला गया है।
वैसे इस समय कांग्रेस को चंदे की जरूरत इसलिए भी पड़ रही है क्योंकि पार्टी का मानना है कि वर्तमान में कॉरपोरेट जगत के ज्यादातर खिलाड़ी बीजेपी को ही सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में सारा पैसा भी उनके पास ही जा रहा है। इसी वजह से खुद की मदद करने के लिए इस चंदे सिस्टम को शुरू किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंदे की कमी की वजह से नाराज चल रहे हैं। इसके ऊपर पार्टी के ही कुछ बड़े नेताओं द्वारा चंदा नहीं दिया गया था जिस वजह से राहुल और ज्यादा बिफर गए हैं। उनका साफ मानना है कि नेताओं को पार्टी को अपनी मां समझना होगा और यही सोचकर चंदा भी देना होगा।
