कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा है कि 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति के पास कुछ तो प्लान होना ही चाहिए। दरअसल, चीन की तरफ से कहा गया है कि भारत को डोकलाम विवाद से कुछ सबक सीखना चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने उनके द्वारा ट्विटर पर 21 मार्च को पूछे गए सवाल के जवाब में मिले आंकड़ों को पेश करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

आपको बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले यह रिपोर्ट आई थी कि दक्षिण डोकलाम में सेना की पहुंच बढ़ाने के लिए चीन द्वारा नई रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए ट्विटर पर सवाल किया था- इस मामले पर प्रधानमंत्री कैसी प्रतिक्रिया देंगे? इसके साथ ही उन्होंने जनता के सामने चार ऑप्शन रखे थे। पहला- हगप्‍लोमैसी, दूसरा- रक्षा मंत्री को दोषी ठहराएंगे, तीसरा- जनता के सामने रोएंगे और चौथा- ऊपर के सभी ऑप्शन।

इस सवाल के जवाब में 14 फीसदी लोगों ने पहला ऑप्शन चुना था, 7 फीसदी लोगों ने दूसरा, 16 फीसदी लोगों ने तीसरा और सबसे ज्यादा यानी 63 फीसदी लोगों ने चौथा ऑप्शन चुना था। राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक 63 फीसदी लोगों का यह कहना था कि प्रधानमंत्री चीन द्वारा नई रोड बनाने के मामले में हगप्‍लोमैसी तो करेंगे ही, लेकिन साथ ही साथ रक्षा मंत्री को दोषी ठहराएंगे और जनता के सामने रोएंगे भी।

इन्हीं आंकड़ों को एक बार फिर जनता के सामने ट्विटर पर पेश करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर को डोकलाम विवाद को लेकर कहा कि 63 फीसदी लोगों की बात गलत साबित होने पर ही देश की भलाई है। उन्होंने कहा, ‘देश की भलाई के लिए… काश आप लोग गलत साबित हों और 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति के पास कोई मजबूत योजना हो।’ बता दें कि चीन ने सोमवार को कहा कि डोकलाम एक ‘चीनी क्षेत्र’ है और यथास्थिति में बदलाव को लेकर कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता। इसके पहले भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने डोकलाम में यथास्थिति में किसी तरह के बदलाव की कोशिश के खिलाफ चीन को चेताया था।