लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जल्द चर्चा शुरू होनी है। इससे पहले विपक्षी दलों के बीच ही आपस में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि पंजाब और दिल्ली में एक मां अपने बच्चे को सबसे छोटी कहानी अगर सुना सकती है तो वह ‘एक थी कांग्रेस’ होगी। इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है।

‘एक था जोकर देखी होगी आपने’

CM भगवंत मान के बयान के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और मोदीजी के विचार काफी मिलते हैं। दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों ही मुंह की खाएंगे। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’, आपने तो देखी होगी?’ वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अशप्रीत का कहना है कि एक थी आप कहना गलत होता क्यों जिसका जन्म ही नहीं हुआ उसका लिए थी का इस्तेमाल कैसे करें। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो आप को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।

सीट बंटवारे पर दिखेगा असर

लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन जल्द सीट बंटवारे को लेकर बैठक करने जा रहा है। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा चुनौती है। लोकसभा सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद ही आईएनडीआईए के दलों की अगली बैठक बुलाए जाने की संभावना है ताकि चुनाव से पहले गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया जा सके। टीएमसी लेकर जेडीयू और आम आदमी पार्टी की ओर से आ रहे बयानों को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें पहले ही बढ़ गई हैं। हालिया बयानों का असर इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में भी दिख सकता है।