पंजाब कांग्रेस में इन दिनों कलह मची हुई है। जिसके चलते विधायक नवजोत सिद्धू सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसी बीच सिद्धू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो ‘इंडिया टीवी’ के शो ‘आप की अदालत’ का है।
इसमें सिद्धू मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बात कर रहे हैं। शो के दौरान एक दर्शक ने पूछा “आप घर पर अपनी पत्नी से जब बात करते हैं तो वो ज्यादा बोलती हैं या आप? इसपर कांग्रेस नेता ने कहा “ये मूछें देखीं हैं? ये मूछें शादी के पहले खड़ी हुआ करती थीं, आज देखो जैसे किसी ने सलवार सूखने डाली हो। मैं बाहर सिंह की तरह हूं, शेर की तरह गरजता हूं। शेरों को आज़ादी है आज़ादी के पाबंद रहें, जिसको चाहें चीरें फाड़ें खायें पियें आनंद रहें। लेकिन घर में बिल्ली बन जाता हूं।”
बता दें कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए कहा कि इस संकट के समाधान के लिए फार्मूला जल्द सामने आएगा और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू साथ काम करेंगे।
पार्टी के पंजाब प्रभारी रावत ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे और उनके इस पद पर रहते हुए कांग्रेस चुनाव में उतरेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक ऐसे फार्मूले पर काम कर रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री और सिद्धू दोनों मिलकर काम करें।’’
सूत्रों का कहना है कि सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है और उनके साथ एक दलित और एक हिंदू नेता को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है ताकि सियासी संकट को खत्म करने के साथ जातीय एवं क्षेत्रीय समीकरण को भी साधा जा सके।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।
इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी। पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।

