बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ बोलने पर मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के आलोचना करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। थरूर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के ट्वीट कर कही गई बातों पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि नसीरुद्दीन शाह ने धर्म के बाहर शादी की है क्या यह देशद्रोह है?
दरअसल कौशल स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि ‘नसीरुद्दीन बहुत दुर्भाग्यशाली शख्स हैं। इस देश ने शाह को नाम, इज्जत और पैसा दिया, लेकिन अभी भी वह भ्रम में हैं। आपने अपने धर्म से बाहर शादी की, लेकिन कभी भी किसी ने एक शब्द नहीं कहा। आपके भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बने। क्या आपको समान अधिकार नहीं मिला? इसके बावजूद आप नाखुश हैं।’
उन्होंने यह ट्वीट एक्टर अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच सीएए को लेकर चल रहे विवाद पर दिया। नसीरूद्दीन के खिलाफ स्वराज कौशल के ट्वीट पर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया ‘गवर्नर साहिब जी, आपको दोस्त का बचाव करने का हक है पर गलत आधार का सहारा लेकर नहीं। क्या अपने धर्म से बाहर शादी करना या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना देश के खिलाफ है?’
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच क्या है विवाद: दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने बीजेपी के समर्थन में बोलने वाले अनुपम खेर की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि खेर के खून में ‘चमचागिरी’ है और वह एक जोकर की तरह हैं। खेर ने इसका जवाब एक वीडियो के जरिए दिया।
उन्होंने वीडियो में कहा ‘नसीरुद्दीन शाह की कभी बुराई नहीं की, लेकिन अब उन्हें कुछ बातें कहना चाहता हूं। आपने निराशा में जिंदगी गुजार दी। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, ये मेरे खून में है और वगैरह-वगैरह। क्योंकि हम जानते हैं कि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं, उनकी वजह से क्या सही है और क्या गलत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगता।’