तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घर एक अनोखा मेहमान आया जिसे देखकर थरूर एक बार को डर भी गए। कांग्रेस सांसद बुधवार की सुबह जब अपने बगीचे में अखबार पढ़ रहे थे तो एक बंदर आया जो उनकी गोद में कूद गया। थरूर ने जानवर को केले खिलाए और बदले में उसने उन्हें गले लगाया। फिर बंदर ने उनकी गोद में झपकी भी ली।
शशि थरूर ने कहा कि जब उन्होंने धीरे से उठने की कोशिश की तो बंदर दूर चला गया। एक्स पर इस मेहमान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए थरूर ने लिखा, “आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं बगीचे में बैठा था, सुबह के अखबार पढ़ रहा था, एक बंदर भटकता हुआ आया और सीधे मेरी गोद में बैठ गया। उसने भूख से हमारे द्वारा दिए गए दो केले खा लिए, मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और सो गया। मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर दूर चला गया।”
यह घटना बुधवार, 04 दिसंबर 2024 को घटी। थरूर ने X पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। साथ ही तस्वीरें भी पोस्ट की। शुरुआत में उन्हें डर था कि कहीं बंदर काट ना ले। हालांकि, फिर भी वह शांत रहे और उन्होंने बंदर की मौजूदगी का स्वागत किया। थरूर ने इस अनुभव को ‘असाधारण’ बताया।
कांग्रेस सांसद ने एक और पोस्ट में लिखा, “वन्य जीवन के प्रति श्रद्धा हमारे अंदर अंतर्निहित है। हालांकि, मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था (जिसके लिए रेबीज शॉट्स की आवश्यकता होती), मैं शांत रहा और चुपचाप उसकी उपस्थिति का स्वागत किया। मुझे संतुष्टि है कि मेरा विश्वास सफल हुआ और हमारी मुलाकात पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौम्य रही।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं बंदर के साथ थरूर की तस्वीरें
शशि थरूर की ओर से साझा की गईं तस्वीरों में दिख रहा है कि बंदर उनकी गोद में बैठकर केले खा रहा है और सो रहा है। सांसद अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं और बंदर उनकी गोद में बैठा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें जमकर वायरल हुईं। यूजर्स इन फोटोज को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।