प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने अपने अधिकारों की जानकारी मांगकर अपने ही पति नरेंद्र मोदी को मुश्किल में खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अर्जी दाखिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर चुटकी ली और उन्हें याद दिलाया कि आरटीआई कानून संप्रग शासनकाल में ही लाया गया था ।
पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए यह संतोष की बात है कि देश के प्रधानमंत्री की पत्नी को भी उस आरटीआई की जरूरत पड़ गई जिसे कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने कानून बनाया था ।’’
गौरतलब है कि जसोदाबेन ने आरटीआई अर्जी दाखिल कर प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते उन्हें मुहैया कराई गई सुरक्षा का ब्योरा मांगा है । जसोदाबेन ने यह भी जानना चाहा है कि वह किन सुविधाओं की हकदार हैं ।