महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का सोमवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे। उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया कि ‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली है। वे विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार रहे और कांग्रेस पार्टी के विचार को घर-घर तक पहुंचाया। इस दुख में पूरी कांग्रेस पार्टी चव्हाण परिवार के साथ है।
हैदराबाद में चल रहा था इलाज
वसंतराव चव्हाण का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले दिनों उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद हैदराबाद के KIM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी नेता प्रताप पाटिल चिखलीकर को शिकस्त दी थी। लोकसभा सीट से वसंतराव चव्हाण की जीत हुई थी. उन्हें 40 फीसदी वोट यानी कुल 528,894 वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया। पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद वसंतराव नांदेड़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे के तौर पर सामने आए थे।
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
बता दें कि वसंतराव चव्हाण को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका ब्लड प्रेशर भी लगातार कम हो रहा था। सोमवार को सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया। शाम तक वसंतराव चव्हाण के पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया जाएगा। यहां उनके अंतिम दर्शन हो सकेंगे। चव्हाण की अंतिम यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।