कांग्रेस सांसद कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने भाजपा के महासचिव राम माधव से मुलाकात की है। इस तरह की खबरों को नकारते हुए वेंकट रेड्डी ने कहा कि वह इस समय नलगोंडा में हैं। यह खबर बिल्कुल गलत और आधारहीन है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे बदनाम करने के आरोप में मैं कुछ मीडिया हाउसेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा। वेंकट ने कहा कि मैं जब नलगोंडा में हूं तो दिल्ली में भाजपा नेता राम माधव से कैसे मुलाकात कर सकता हूं। मेरी मुलाकात संबंधी जो खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।
इससे तेलंगाना से सांसद रेड्डी के भाजपा की तरफ जाने की आशंका व्यक्त की गई थी। वेंकट रेड्डी के साथ ही अन्य कांग्रेस नेता ए. रेवंत रेड्डी के भी भाजपा के संपर्क में होने की बात कही गई थी। इन दोनों नेताओं ने इस तरह की खबरों से इनकार किया। इन दोनों नेताओं का कहना है कि यह उनके खिलाफ साजिश है जिससे कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस से बाहर हो जाएं।
Congress MP Komatireddy Venkat Reddy to ANI on reports that he met BJP leader Ram Madhav in Delhi: I’m in Nalgonda. News is completely false and baseless. I am going to file defamation suit on few media houses for defaming me. #Telangana (File pic) pic.twitter.com/Yc7ZB3ExRr
— ANI (@ANI) June 13, 2019
इससे पहले 28 मई को रेवंत ने गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। सूत्रों का कहना था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले टीआरएस में शामिल होने वाले सांसद विवेक से भी मुलाकात की थी। एक दिन पहले ही वेंकट रेड्डी ने राज्य सरकार पर किसानों का 1900 करोड़ रुपया दबाने का आरोप लगाया था।
वेंकट रेड्डी का कहना था कि राज्य के 6.5 लाख किसानों ने सरकारी बिक्री केंद्र पर अपनी धान की उपज बेची थी। लेकिन राज्य सरकार ने अभी भी 3.5 किसानों को उनकी उपज का मूल्य का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को बिना देरी किए किसानों का बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए।

