लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष पद से हटना चाहते हैं। राहुल कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस्तीफे की पेशकेश कर चुके हैं। उन्हों बीते कई दिनों से मनाने की कोशिशें चल रही हैं। इसी क्रम में पार्टी के कई नेता मंगलवार (2 जुलाई 2019) को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भूख हड़ताल करेंगे। मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, पार्टी नेताओं ने भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय 5 कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद लिया है। इस मुलाकात के बाद भी राहुल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।

राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने राहुल से मुलाकात की और चुनाव में पार्टी की हार को लेकर चर्चा की। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने राहुल को बताया कि देशभर के कार्यकर्ता उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहना देखना चाहते हैं। मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक ने कहा ‘यह एक अच्छी बैठक थी जो लगभग दो घंटे तक चली। हमने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। हमने उन्हें देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। हमें यकीन है कि वह हमारे आग्रह पर विचार करेंगे और पद पर बनें रहेंगे।’

बता दें कि पार्टी में ताबड़तोड़ इस्तीफों का दौर जारी है। अबतक मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया ने चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा एआईसीसी एससी विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत, एआईसीसी किसान सेल के अध्यक्ष नाना पटोले, छत्तीसगढ़ के एआईसीसी प्रभारी पी एल पुनिया और पार्टी के कानूनी और मानवाधिकार सेल के अध्यक्ष विवेक तन्खा भी इस्तीफा सौंप चुके हैं।