देश में राम नवमी के दिन भड़की हिंसा को लेकर बवाल अभी तक जारी है। हिंसा के बाद सांप्रदायिक भाषणों का दौर दिख रहा है। इन सब के बीच पीएम मोदी की चुप्पी पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस इस मामले पर सरकार से जवाब मांग रही है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि क्या नफरत वाले कैंपेन को पीएम मोदी का आशीर्वाद हासिल है?

द टेलीग्राफ से बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि सरकार की नाकामी छिपाई जा सके। कांग्रेस नेता ने कहा- “प्रधानमंत्री की चुप्पी खतरनाक है। इसका मतलब दो चीजें हैं: एक, नफरत फैलाने वाले अभियान को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है; और दूसरा, वह इस बात से चिंतित नहीं हैं कि देश में क्या हो रहा है”।

तारिक अनवर ने मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश की समस्याओं को हल करने के बजाय उससे ध्यान हटाने की कोशिश की है। अनवर ने सवालिया अंदाज में कहा- “क्या वह आज के समाज में मौजूद विभाजन के बारे में चिंतित नहीं हैं? क्या उन्हें मोदी सरकार द्वारा महंगाई, बेरोजगारी और लोगों पर लाये गये आर्थिक संकट के बारे में कुछ नहीं कहना है”?

उन्होंने कहा कि भागवत ने धर्म संसदों से मुसलमानों को दी जाने वाली धमकियों, रामनवमी हिंसा, हिजाब विवाद, हलाल मांस विवाद पर एक शब्द भी नहीं बोला। इन बयानों से भारत की समस्या खत्म नहीं होगी। ऐसे बयान सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए दिए जा रहे हैं।

बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत अगले 15 सालों में फिर से अखंड भारत बन जाएगा। इसे अखंड होते हुए हम अपनी आंखों से देखेंगे। उन्होंने कहा कि अखंड भारत को हासिल करने में सामान्य गति से 25-30 साल लगेंगे, लेकिन अगर सभी ने कड़ी मेहनत की तो इसे 15 साल में हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो इसके बीच में आएगा वो मिटा दिया जाएगा।