महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। अब गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर स्मृति ईरानी का एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए पूछा कि अब न तो सिलेंडर मिल रहा है और न ही Cylinderella, कहां हो?
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी सरकार पर धावा बोला है। उन्होंने 24 जून 2011 का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है, जिसमें स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन पर बैठी हैं। स्मृति ने इसके कैप्शन में लिखा था एलपीजी के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी, और ये खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं। शर्म की बात है।
श्रीनिवास बीवी ने भी उसी अंदाज में ट्वीट किया, “अब न तो Cylinder मिल रहा है और न ही Cylinderella. What a shame. स्मृति ईरानी जी कहां हो?”
इसके साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी पर अटैक करते हुए एक और पोस्ट किया है जिसमें श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री की सिलेंडर के साथ तस्वीर पर लिखा, “चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए?” इस तस्वीर के साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया है कि घरेलू सिलेंडर अब 50 रूपए और महंगा हो गया है। दिल्ली में अब सिलेंडर की कीमत 999.50 रूपए है।
पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन: इससे पहले भी श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर कर पूछा था- Cylinderella कहां हो तुम? वहीं, रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार (7 मई) को दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
फिर बढ़े सिलेंडर के दाम: घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में शनिवार (7 मई) से 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। है। सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। LPG सिलेंडर की ये बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं।