महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। अब गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूछा है- Cylinderella कहां हो तुम।
कांग्रेस नेता के ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में सड़क पर बड़े-बड़े पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं, जिनमें गैस सिलेंडर के ऊपर स्मृति ईरानी का फोटो लगा है। पोस्टर में चार सिलेंडर नजर आ रहे हैं जिन पर पिछले सालों से अब तक बढ़ते गैस के दाम लिखे गए हैं। वहीं, एक तरफ स्मृति ईरानी की फोटो के साथ Cylinderella लिखा गया है। इसके अलावा, पोस्टर पर एक आदमी की तस्वीर भी बनी है जो अपनी पीठ पर गैस सिलेंडर और राशन लिए हुए दिख रहा है। वीडियो में पोस्टर के सामने कुछ लोग हाथ जोड़ते हुए भी नजर आए हैं। यह वीडियो कहां का है इस बारे में तो कांग्रेस नेता ने कोई जानाकरी नहीं दी है लेकिन पोस्टर पर लिखी भाषा से लग रहा है कि ये दक्षिण भारत के किसी शहर का वीडिया है। इसके साथ श्रीनिवास बीवी ने कैप्शन में लिखा है- Cylinderella!! कहां हो तुम?
बता दें कि एक अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से की गई इस बढ़ोतरी से गैस की कीमतों में 250 रुपये की वृद्धि हुई है। हालांकि यह बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में नहीं हुई है, ये वृद्धि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में हुई है।
महंगाई पर अखिलेश का केंद्र पर हमला
पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर अखिलेश यादव ने फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियमन है और जब सब कुछ बाजार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीजल और गैस मंत्रालय किस लिए हैं। इन्हें तत्काल भंग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपाई महंगाई लगातार लोगों को ईंधन से निर्धन कर रही है।