जय श्री राम के नारे पर देश में हो रहे हमलों पर कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। उन्होंने राम के कार्टून वाला एक ट्वीट किया और उसके कैप्शन में ‘जय श्री राम’ लिखा। इस पोस्ट में एक शख्स को पेड़ से बांधा हुआ है और उसे भीड़ पीटते हुए दिखाई दे रही है। राम का कार्टून ट्वीट करने पर ट्रोलर्स थरूर पर भड़क उठे।

शशि थरूर के ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया ‘कभी ‘अल्ला हू अकबर’ बोलकर मारने वालों का भी कार्टून ट्वीट करो।’ एक अन्य यूजर ने भी उनसे यही बात कही। यूजर ने कमेंट किया ‘मेरा सिर्फ एक ही सवाल है क्या मिस्टर शशि थरूर अल्लाहु अकबर के खिलाफ उसी साहस के साथ लिख सकते हैं?’

एक यूजर कहते हैं ‘अब तो मुझे पूरा विश्वास हो गया कि कांग्रेस केवल मुसलमानों की ही पार्टी है। कौन मूर्ख हिन्दू हैं जो कांग्रेस को वोट देते हैं?’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया ‘उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब इसी तरह का कार्टून ‘अल्ला हू अकबर’ के नाम पर भी बनाया जाएगा।’

मालूम हो कि कांग्रेस नेता ने यह ट्वीट झारखंड में जय श्री राम के नारा न बोलने पर एक युवक की मौत के बाद किया है। तबरेज अंसारी नाम के 24 वर्षीय मुस्लिम युवक को भीड़ ने जबरन पीटा। इस दौरान उससे जय श्री राम का नारा बोलने के लिए कहा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। युवक को पीटने के तीन दिन बाद उसकी मौत हो
गई।

वहीं पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर जय श्री राम न बोलने पर एक स्कूल टीचर की जबरन पिटाई की गई है। पीड़ित शाहरुख हलदार का आरोप है कि उनसे जबरन नारा बुलवाया गया और बात नहीं मानने पर उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के पार्क सर्कस स्टेशन में उनके साथ यह घटना हुई। हालांकि उनकी जान तो बच गई लेकिन वह फिलहाल काम पर लौटने की स्थिति में नहीं हैं।

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से मॉब लींचिग यानि की भीड़ हिंसा की वजह से कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। यह भीड़ एक विशेष धर्म और जाति के नाम पर इतनी उग्र हो जाती है कि इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।