उत्तर प्रदेश सरकार के सोनभद्र से तीन हजार टन सोने का दावा झूठा निकलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने तंज कसा है। थरूर ने बीजेपी सरकार के पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी पर भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को टन-टना-टन बातें कम करनी चाहिए। थरूर ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ‘हमारी सरकार टन-मनन-धन के प्रति इतनी जुनूनी क्यों है? पहले इन्होंने 5 मिलियन टन वाली अर्थव्यवस्था की बात की। फिर यूपी से 3350 टन रिजर्व सोना मिलने की बात कही जो केवल 160 किलोग्राम निकला। सरकार को टना-टन-टन की बात को थोड़ा कम तूल देना चाहिए।’
दरअसल भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने शनिवार को बताया कि सोनभद्र में करीब 3,000 टन सोने का कोई स्वर्ण भंडार नहीं मिला है जैसा कि एक जिला खनन अधिकारी ने दावा किया था। जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने शनिवार शाम कोलकाता में कहा कि जीएसआई के किसी व्यक्ति ने ऐसा कोई आंकड़ा नहीं दिया है। जीएसआई ने सोनभद्र जिले में इतने बड़े स्वर्ण भंडार का कोई अनुमान नहीं लगाया है।’
वहीं थरूर के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा ‘3350 टन सोने में से सिर्फ 160 किलो ग्राम सोना ही हाथ लगा। कहां गया बाकी का…कही टाटा, बिरला को तो नहीं पहुंच गया।’ एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में कहा ‘एकदम सही कहा अंबानी और अडानी को भी मिला है। वैसे कमीशन कितना मिला आपको।’
एक यूजर कहते हैं ‘ये तो ईमानदारी है मोदी गवर्मेंट की, यदि तुम्हारी सोनिया सेना आज राज कर रही होती तो ये सोने का पहाड़ भी टन टना टन हो जाता, देश को गरीबी,और भ्रष्टाचार, में डुबोने वाली इस कांग्रेस से हमे कोई उमीद नहीं है, टन टना टन कोई पटाखा पकड़ तुम तो।’
एक अन्य यूजर ने कहा ‘मुझे हमारे फाइनेंस मिनिस्ट्रर (एफएम) के लिए बुरा लग रहा है, जिन्होंने पहले ही इस 3500 टन गोल्ड को बेचने के बारे में योजना बना ली थी।’