कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार (4 फरवरी) को केंद्र की मोदी सरकार को देश के मौजूदा हालातों पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार भय, घृणा और चुंनिंदा लोगों को पोषित करने वाला ‘न्यू इंडिया’ बनाना चाहती है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस सांसद ने कहा ‘इस सरकार में न सबका साथ है, न सबका विकास और न ही सबका विश्वास है।’
उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा ‘सरकार ने भारत को आगे ले जाने के लिए कई प्रयास किए और कई योजनाओं को लॉन्च किया लेकिन सरकार अबतक इसमें विफल साबित हुई है। सरकार को अपनी योजनाओं के नाम बदलकर Sit-down India, shutdown India और Shut-up India रख लेने चाहिए।’
हाल में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ फ्लाइट में उलझने और फिर उनके फ्लाइट बैन पर थरूर ने कहा कि सरकार ‘स्टैंडअप इंडिया’ पर चुप्पी साधे हुए है लेकिन कॉमेडियंस को बैन कर रही है। सरकार ने पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की काल्पनिक बातें की हैं, पर इस दूर के सपने के लिए कोई रूपरेखा नहीं पेश की।’
उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में लोगों को धर्म के आधार पर बांट जा रहा है। सांसद ने कहा गैर-हिंदी भाषी, हिंदी भाषी, हिंदू-मुसलमान, देशद्रोही औरदेशभक्त में बांटा जा रहा है। लेकिन सच तो यह है कि हमारा देश जाति, पंथ और धर्म से परे सभी भारतीयों की भूमि है। आज भारत की आत्मा को बचाए जाने की जरूरत है। हम देश की एकता के पैरोकार है और वे (भाजपा) बांटने का काम करते हैं। हम भारत को एकजुट रखना चाहते हैं जबकि आप विभाजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’