2024 Election: कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का दावा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 150 सीटें कम हो जाएंगी। एक टीवी डिबेट में उन्होंने अलग-अलग राज्यों में बदलते समीकरणों का जिक्र करते हुए आंकड़ा बताया कि बीजेपी की कहां कितनी सीटें कम हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी की कम से कम 30-32 सीटें कम हो जाएंगी और वहां अकेले लड़ेगी तो 6-7 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, “पंजाब, महाराष्ट्र समेत तमाम ऐसे राज्य हैं, इनके 28 दल छोड़कर भाग गए और हम ढूंढ रहे हैं कि कौन प्रधानमंत्री का विपक्ष में चेहरा होगा।”
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जितनी सीटें हैं, उससे 40 फीसदी कम मिलेंगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि झूठ और पाप का घड़ा अब भर चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता ने बीजेपी की 50 प्रतिशत सीटें कम होने का दावा किया है। झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि वहां 2-3 सीट से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगे।
वहीं, डिबेट में मौजूद बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 144 सीटों पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और केंद्रीय मंत्री इन क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं।
अपराजिता सारंगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस बारात का दूल्हा कौन है, इनका सर्वमान्य नेता कौन है। उन्होंने कहा, “2014 के चुनाव से पहले भी विपक्षी दलों के द्वारा कवायद हुई थी, 2019 के पहले भी हुई और अब 2024 के पहले भी काम शुरू हो चुका है। ये लड़ते-झगड़ते रहेंगे आखिर तक और हम जानते हैं कि क्या होने वाला है।”
बीजेपी सांसद ने कहा, “हर एक विपक्षी दल की समीक्षा करें कि उनकी क्या स्थिति है। पिछले 8 सालों में कांग्रेस के बड़े-बड़े 35 नेता इन्हें छोड़कर चले गए और 88 प्रतिशत सीटों में जहां इन्होंने निर्वाचन लड़ा था, वहां हार हुई है और बहुत सारी सीटों पर जमानत जब्त हुई है।”