कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था। इसके बाद से मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। हालांकि अब सलमान सलमान खुर्शीद ने कहा है कि किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, कोई मध्यस्थता नहीं हुई।
सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री की ब्रीफिंग के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच समझ में किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, कोई मध्यस्थता नहीं हुई। लेकिन जब दुनिया में ऐसी चीजें होती हैं तो अलग-अलग लोग संदेश भेजने की कोशिश करते हैं। लेकिन जो कुछ भी हुआ है, वह सिर्फ दो देशों के बीच हुआ है। जब मामला बढ़ा तो यह हमारे दो देशों के बीच था। जब यह खत्म हुआ तो यह दोनों देशों के बीच खत्म हुआ। इसकी शुरुआत पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की। उन्होंने कहा कि हमें इसे खत्म कर देना चाहिए। हमने कहा कि अगर वे तैयार हैं तो ऐसा किया जाना चाहिए।”
विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर सलमान खुर्शीद ने कहा, “देश के अंदर राजनीति हमारा अधिकार है, हमारा कर्तव्य है, यह अलग बात है। लेकिन देश के बाहर, हमें जो कहना है, वह अलग बात है।”
खड़गे ने लगाया था आरोप
बता दें कि आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्रंप के दावों को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कहकर हमारे देश का अपमान किया है कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाया और इसे कम से कम 7 बार दोहराया। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एकजुट था, लेकिन मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बारे में देश की जनता को स्पष्टता न देकर इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
खड़गे ने कहा कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर का बेलआउट लोन दिया है लेकिन किसी ने भी भारत के रुख का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब हमारे बहादुर सशस्त्र बल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, तब अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी गई। पढ़े ट्रंप के दावों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया प्रहार