कांग्रेस के प्रवक्ता रहे राशिद अल्वी ने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग ऐसे हैं जय श्रीराम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों से हमें होशियार रहना है। उन्होंने कहा कि आज राम का नाम लेने वाले लोग कालनेमि राक्षस की तरह हैं।

बता दें कि राशिद अल्वी उत्तर प्रदेश के सम्भल में कल्कि महोत्सव में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि निशिचर (राक्षस) हैं। इस दौरान उन्होंने रामायण का प्रसंग सुनाते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की। अल्वी ने कहा कि जब लक्ष्मण को तीर लगा था तो हनुमान जी को रोकने के लिए रावण ने एक राक्षस को भेजा था।

अल्वी ने कहा वह राक्षस रास्ते में एक जगह बैठकर भगवान श्रीराम के नाम का गुणगान करने लगा था। हनुमान जी भी वहां रुक गए, लेकिन जब उन्हें सच का पता चला तो उन्होंने उसका वध कर दिया। आज भी उस राक्षस की भांति लोग राम नाम का जप कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राम का नाम बिना स्नान किए नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन आज कल लोग ऐसा नहीं कर रहे। जय श्रीराम का नारा लगाने वाले सभी लोग मुनि नहीं हो सकते। कल्कि महोत्सव में उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही भगवान श्री कल्कि अवतार लें और पापियों का खात्मा करें।

कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों के मुताबिक देश में राम राज्य आ गया है, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं राम राज्य में नफरत की जगह नहीं होती है।

भाजपा का पलटवार: राशिद अल्वी के बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा, “सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।”

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर बवाल: बता दें कि राशिद अल्वी के बयान से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब में लिखी गई बातों को लेकर मामला गरमाया हुआ है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में लिखा है, “हिंदुत्व आज का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे कर रहा है। यह पूरी तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा मालूम पड़ता है।”