कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम के डिब्रूगढ़ में छात्रों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ़ की। राहुल के दिल्ली के स्कूलों पर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने उनको इंदिरा गांधी की बात याद दिला दी। कांग्रेस नेता शुक्रवार को असम के चुनावी दौरे पर थे। इस दौरान राहुल ने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

डिब्रूगढ़ में कॉलेज छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों पर जो काम हुआ है वो शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में शुरू किया गया था। लेकिन केजरीवाल सरकार उन कामों की मार्केटिंग कर रही है। राहुल गांधी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने उनपर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी, आपकी दादी ने एक बार कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक वे जो काम करते हैं और दूसरे वे जो इन कामों का क्रेडिट लेते हैं। इसलिए हमेशा पहले वाली श्रेणी में खड़े होने की कोशिश कीजिए क्योंकि वहां कम प्रतिस्पर्धा है।

शुक्रवार को असम में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असम में आपको बांटा जा रहा है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर और उसके बाद जो आपका है चाहे एयरपोर्ट हो, टी गार्डन हो उन सबको बेचकर अपने मित्रों को दिया जा रहा है। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ये भाजपा वाले कितना भी नाच-गाना कर लें CAA यहां नहीं आएगा।

राहुल गांधी के भाषणों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं मुझे कुछ समझ में नहीं आता। मुझे डर लग रहा था कि राहुल गांधी असम में यह न कह दें कि भारत की सीमा यहां है ही नहीं, खुला दरवाजा है। वे कहीं भारत और बांग्लादेश की सीमा को खोल न देते। राहुल गांधी आपकी दुकान बंद हो चुकी है।

बता दें कि असम की 126 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को, दुसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी।