Rahul Gandhi on Caste Census: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस नेता एवं रायबेरली सांसद राहुल गांधी शामिल हुए। यहां पर उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास ज़रूरी हुनर है, लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम अलग-अलग समुदायों की लिस्ट चाहते हैं। हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ जनगणना नहीं है, यह नीति बनाने का आधार है। सिर्फ जाति जनगणना करना ही काफी नहीं है, यह समझना भी जरूरी है कि संपत्ति का बंटवारा कैसे हो रहा है। यह पता लगाना भी जरूरी है कि नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में ओबीसी, दलितों, कर्मचारियों की भागीदारी कितनी है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम जाति जनगणना कराएंगे और रिजर्वेशन पर 50 फीसदी को सीमा को मैं नहीं मानता हूं और इसे हटा दिया जाएगा। सबसे पहले हमारे पास अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग जातियों की हिस्सेदारी के संबंध में डेटा होना चाहिए। रिजर्वेशन की बातें हमेशा होती हैं लेकिन कभी भी उन्हें मौका नहीं मिलता है। लेटरल एंट्री हो जाती है, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं लेटरल एंट्री में 90 फीसदी वाला आपको कोई नहीं मिलेगा।
मिस इंडिया की लिस्ट में भी कोई 90 फीसदी वाला नहीं दिखा- राहुल गांधी
इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट भी निकाली। मुझे लगा था कि इसमें तो एक दलित या आदिवासी महिला का नाम तो होगा, लेकिन उस लिस्ट में भी ना तो दलित और ना ही किसी ओबीसी का नाम मुझे दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में 90 फीसदी वालों की सही सख्या पता चलनी चाहिए। संविधान को 10 फीसदी वर्ग वालों ने नहीं बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है।
‘जिस डर में आप जीते हो, इसको हम पूरी तरह से मिटाना चाहते हैं’, श्रीनगर की जनता से बोले राहुल गांधी
जातिगत जनगणना को कोई नहीं रोक सकता- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन का कर्ज माफ किया, लेकिन किसी भी दलित या मोची का कर्ज माफ नहीं किया। राहुल गांधी ने साफ किया कि उनका लक्ष्य संविधान को बचाना है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना और सामाजिक सर्वेक्षण को कोई नहीं रोक सकता और यह जल्द ही होकर रहेगा। पीएम मोदी को जितनी जल्दी हो, इसे समझ लेना चाहिए।