इन दिनों वीबी जी-राम-जी योजना को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। भाजपा सरकार इस योजना की खूबियां बता रहे हैं तो विपक्ष इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने से खफा है और हर मंच पर वह इस मुद्दे को उठा रही है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने कहा कि वीबी जी-राम-जी योजना को लेकर कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी का नाम नहीं हटाना चाहिए। आगे कहा कि केंद्र महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को खत्म करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। अब इस योजना में मनरेगा जैसी रोजगार की गारंटी खत्म हो गई है और यह अन्य योजनाओं की तरह हो गई है।

‘गांव समृद्ध होगा तभी देश में समृद्धि आएगी’

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने वीबी जी-राम-जी योजना पर बात करते हुए कहा, “वो पीढ़ियां जो अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर सकतीं, उन्हें कभी भी अपने आप पर गर्व करने का साहस नहीं होना चाहिए। गांधी कहते थे कि गांव समृद्ध होगा तभी देश में समृद्धि आएगी। एक योजना बनी थी जिससे गांव के लोगों की आजीविका चले, जिसमें महात्मा गांधी का नाम था।

भाजपा सरकार ने की वैचारिक रूप में गांधी की हत्या

आगे उन्होंने कहा, “उन्हें (भाजपा सरकार) महात्मा गांधी का नाम नहीं बदलना चाहिए था। एक बार गोडसे ने शारीरिक रूप से उनकी हत्या की थी और अब भाजपा की सरकार ने वैचारिक रूप में गांधी की हत्या की है।”

फंड में अब राज्य को देना 40 प्रतिशत

उन्‍होंने कहा कि पहले मनरेगा योजना में राज्य की सरकारें 10 प्रतिशत योगदान देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्ज में डूबी राज्य सरकार यह कैसे कर पाएगी।

आगे योजना के फंड के बारे में बात करते कहा,” (फंड)जो 60-40% का अनुपात किया गया है, प्रदेश की आर्थिक स्थिति उठाकर देखी जाए तो ये संभव नहीं है कि राज्य सरकारें इतनी फंड दे सकें।”

कांग्रेस के आने पर तुरंत जुडे़गा कांग्रेस का नाम

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कि अगर निरंकुश केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी, तो कांग्रेस की सरकार बनने पर 24 घंटे के भीतर बीवी जी राम जी योजना में महात्मा गांधी का नाम जोड़ेगी और इसे पहले की तरह प्रभावी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: VB-G RAM G के खिलाफ आक्रामक हुई कांग्रेस, मोदी सरकार को घेरने के लिए बनाया ये बड़ा प्लान