Jacinda Ardern to Resign: कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (New Zealand PM) जैसिंडा अर्नर्ड (Jacinda Ardern) जैसे नेताओं की जरूरत है। न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता का यह बयान आया है।

7 फरवरी को पीएम पद छोड़ेंगी जैसिंडा अर्डर्न

जैसिंडा ने गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को घोषणा की है कि अगले महीने प्रधानमंत्री के तौर पर वह अपना पद छोड़ रही हैं और 7 फरवरी उनका पीएम के तौर पर आखिरी दिन होगा। इस साल अक्टूबर में वहां चुनाव होने हैं, तब तक वे एक सांसद के तौर पर काम करेंगी। उनकी इस घोषणा के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया है।

क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट ने एक बार उस समय रिटायरेंट की बात कही थी, जब उनका करियर पीक पर था, तब उन्होंने कहा था कि तब जाओ जब लोग कहें- क्यों जा रहे हो, ना कि तब जब लोग पूछें कि ये जा क्यों नहीं रहा है। उनकी इसी बात का पालन करते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की जरूरत है।”

न्यूजीलैंड के सार्वजनिक प्रसारक आरएनजेड ने ट्वीट कर बताया कि जैसिंडा अर्डर्न इस साल चुनाव नहीं लड़ेंगी और प्रधानमंत्री के रूप में उनका आखिरी दिन 7 फरवरी होगा और वहां 14 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। मीडिया से बात करते हुए अर्डर्न ने कहा कि पीएम पद से इस्तीफा देने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है।

स्थानीय न्यूज साइट एनजेड हेराल्ड के मुताबिक, अर्डर्न ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे कार्यकाल का साढ़े पांचवां साल चल रहा है’ उन्होंने कहा, ‘मैं जा रही हूं क्योंकि इस तरह के एक विशेषाधिकार प्राप्त पद के साथ आप पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।’ अर्डर्न की लेबर पार्टी शनिवार को कॉकस वोट के साथ उत्तराधिकारी की तलाश शुरू करेगी। 2017 में सत्ता में आने के समय केवल 37 साल की उम्र में अर्डर्न दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला राज्य नेताओं में से एक हैं।