Congress Attack on Modi Government: भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 2 सितंबर, शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में गौरव वल्‍लभ ने कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन सच यह है कि पिछले तीन साल में भारतीय अर्थव्यवस्था तीन प्रतिशत से कम की रफ्तार से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि अगर तीन साल पहले किसी की आय की 10 हजार रुपये थी तो आज दस हजार तीन सौ हुई है।

गौरव वल्लभ ने कहा, “मोदी सरकार को इकॉनमी को रीसेट करना था लेकिन वो कई राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों को रीसेट करने में लग गई है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी को अर्थव्यवस्था पर मन की बात करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 है। देश में अगस्त 2022 में बेरोजगारी की दर 8.28 प्रतिशत पर बनी हुई और शहरों में यह दर 9.6 है।

वल्लभ ने कहा, “खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ रही है। जुलाई 2022 में इसकी दर 6.71 प्रतिशत है।” गौरव वल्लभ ने कहा कि 3 साल में GDP मात्र 3 फीसदी बढ़ी है। मैन्युफैक्चरिंग में हर साल 2 फीसदी की ग्रोथ हुई, ये मोदी जी के विकास मॉडल का नतीजा है। इसके चलते आज बेरोजगारी दर 8.28 प्रतिशत पर है।

मोदी सरकार से पूछा ये सवाल:

गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार के सामने सवाल रखा, “क्या भारत सिर्फ 3 प्रतिशत की ग्रोथ डिजर्व करता है?” उन्होंने पूछा कि आखिर मोदी सरकार इतनी कम ग्रोथ दर पर आंखें मूंद कर क्यों बैठी है? कांग्रेस नेता कहा कि बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार की क्या रणनीति है? देश $5 ट्रिलियन की इकोनॉमी कब बनेगा?

गौरव वल्लभ ने कहा, “माइनिंग में पिछले तीन साल में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंस्ट्रक्शन में सात फीसदी गिरावट देखी गई है। रियल जीडीपी तीन साल में 3 प्रतिशत बढ़ी, वहीं मैन्युफैक्चरिंग में महज हर साल दो प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। ये मोदी सरकार का विकास का मॉडल है।”