Valentine’s Day पर Congress नेता और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी हुई। ऐश्वर्या का रिश्ता जानी-मानी कॉफी चेन CCD के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े के साथ हुआ है।

विवाह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ। प्रोग्राम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पारंपरिक तौर-तरीके से हुई है। आयोजन में कई कांग्रेसी और बीजेपी नेता भी शरीक हुए, जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के लिए करीब 800 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था।

इससे पहले, नवंबर 2020 में दोनों की सगाई हुई थी। कार्यक्रम में कई बड़ी शख्सियतें पहुंची थीं। शादी में धुर-विरोधी दो नेता- बीएस येदियुरप्पा और डीके शिवकुमार- पास में ही बैठे थे। तब दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बंटोरी थीं।

चूंकि, शहर में तब कोरोना का खौफ और कहर अधिक था, लिहाजा सीमित संख्या में ही दोस्तों, पारिवारिक सदस्यों और मेहमानों को वहां बुलाया गया था। इंगेंजमेंट का कार्यक्रम Kempegowda International Airport के नजदीक एक निजी होटल में हुआ था।

बता दें कि अमृत्य कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एएम कृष्णा के पोते हैं, जबकि वीजी सिद्धार्थ ने 2019 में खुदकुशी कर ली थी।