राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट के बीच कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि सचिन पायलट अब भाजपा में हैं। एनएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता ने यह बात कही।हालांकि, वीडियो से यह साफ है कि वह गलती से सिंधिया की जगह पायलट का नाम ले गए।
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मची उथल पुथल के बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट को लेकर सवाल पूछा गया था। सिंधिया ने सचिन पायलट को लेकर ट्वीट में लिखा था कि ये देखकर बेहद दुख हो रहा है कि मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को भी राजस्थान के सीएम द्वारा सताया जा रहा है और दरकिनार कर दिया गया है। ये दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और योग्यता पर कम विश्वास किया जाता है।
इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएल पुनिया के मुंह ने सिंधिया ने नाम पर सचिन पायलट निकल गया। उन्होंने कहा, देखिय सचिन पायलट अब भाजपा में हैं और भारतीय जनता पार्टी का क्या रुख रहता है कांग्रेस के प्रति वो सबको जाहिर है। ऐसे में हमें उनसे अब कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
#WATCH Sachin Pilot is now in Bharatiya Janata Party. Everyone knows BJP’s attitude towards Congress party. We don’t need a certificate from BJP. In Congress Party, all leaders and workers are respected: AICC general secretary in-charge of Chhattisgarh, PL Punia pic.twitter.com/kQNd77J2cK
— ANI (@ANI) July 13, 2020
हालांकि पुनिया ने बाद में वीडियो जारी कर अपनी जुबान फिसलने को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि एनएनआई ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी थी जिसके जवाब में मेरे मुँह से सचिन पायलट का नाम निकल गया। ये सहज मानवीय भूल और ज़बान फिसलने की मामला है। सचिन पायलट खुद ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे। वे अब भी कांग्रेस का हिस्सा हैं।
बहरहाल, मंगलवार को बागी तेवरों के चलते पार्टी ने पायलट को तगड़ा झटका दिया और राजस्थान के डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेट के पद से भी हटा दिया। इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में सचिन पायलट के हवाले से कहा गया था कि वह भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से भी सचिन पायलट के पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं। वही, इस तरह की भी खबरें आई हैं कि वह थर्ड फ्रंट बना सकते हैं।