साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन दोनों का तलाक 2021 में ही हो चुका है। लेकिन उन दोनों के रिश्ते को लेकर तेलंगाना सरकार की मंत्री ने बीते दिनों बयान दिया था। जिसको लेकर आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान की निंदा की है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि स्मिता तेलंगाना कैडर की अधिकारी हैं।
तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने बीते दिनों साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के रिश्ते को लेकर बयान दिया था। कोंडा सुरेखा ने कहा था कि इन नागा और सामंथा के तलाक के पीछे भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर का हाथ हैं।
नागार्जुन ने की थी निंदा
कोंडा सुरेखा के बयान की नागा चैतन्य के पिता और मशहूर अभिनेता नागार्जुन और बीआरएस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने कोंडा के इस टिप्पणी की निंदा की थी। अब उनके बयान पर अधिकारी स्मिता सभरवाल ने प्रतिक्रिया दी है।
कौन हैं IAS स्मिता
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त निगम के सचिव के रूप में कार्यभार देख रहीं स्मिता सभरवाल 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2020 की यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त किया। स्मिता तेज तर्रार अफसरों में गिनी जाती हैं।
IAS स्मिता ने X पर लगा दी क्लास
स्मिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘महिलाओं का उपयोग क्लिकबेट के रूप में किया जाता है। इसके पीछे लोगों का मकसद होता है अपनी ओर ध्यान खींचना। इसको लेकर अफसरों को भी नहीं बख्शा। मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह सकती हूँ कि जहां परिश्रम के आधार पर जो जितना ऊँचा उठता है। बदनामी का प्रयास भी उतना बड़ा होता है। हम महिलाओं, परिवारों, सामाजिक मानदंडों का सम्मान करें। वर्तमान में मौजूदा मंत्री कोंडा सुरेखा का बयान देखकर हैरान रह गई। हर चीज राजनीति के लिए नहीं हो सकती है। आइए हम सार्वजनिक जीवन में एक स्वस्थ संवाद का निर्माण करें।’