अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में खुब हंगामा हुआ था। बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले फाउंडेशन को जॉर्ज सोरोस फंड करता है। इस मसले पर बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक नजर आ रही है। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को चैलेंज कर दिया है।
शत्रु देशों को मोदी सरकार दे रही क्लीन चिट
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर हमला। खेड़ा ने मोदी सरकार में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का नाम लेते भी आरोप लगाया कि उनके बेटे का संबंध एस्पेन इंस्टीट्यूट से क्या संबंध है? साथ ही खेड़ा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो शत्रु देशों को क्लीन चिट दे रहे हैं।
खेड़ा का आरोप- चीन से कब और कितना मिला पैसा?
खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अपने दोस्त को बचाने के लिए मोदी जी भारत के मित्र देशों से रिश्ते खराब कर रहे हैं और भारत के शत्रु देशों को क्लीन चिट दे देते हैं। सोरोस अगर इतना बड़ा मुद्दा है तो प्रत्यर्पण की कार्यवाही कीजिए। और यह भी बता दीजिए कि भाजपा के किस-किस नेता के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कालरशिप मिली?’
‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल बोले-काफी क्यूट है
खेड़ा ने आगे लिखा, ‘ये भी बताइए कि इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला? एस्पेन इंस्टीट्यूट से एस जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे? इसके बारे में भी बताएं जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे? उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध हैं? इन सभी मामलों को लेकर मोदी जी को जवाब देना चाहिए।’
बीते सोमवार को बीजेपी ने इस बात का दावा किया था कि एफडीएल-पी (फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन पैसिफिक फाउंडेशन) की सह-अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा फंडेड संगठन से जुड़ी हुई हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि चूंकि ये संगठन भारत के महत्वपूर्ण राज्य जम्मू-कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की वकालत करता है। ऐसी स्थिति में सोनिया गांधी का इस देशद्रोही संगठन से जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पढ़ें संसद से जुड़ी महत्वपूर्ण स्टोरी