शुक्रवार (28 दिसंबर) को कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साथ में केट काटा लेकिन केट काटने का काम दो बार हुआ। दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। कांग्रेस के जश्न की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लोगों का खासा ध्यान खींचा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्वीट में तस्वीरें साझा कर बताया कि दूसरा केक एके एंटनी के बर्थडे का था। बता दें कि पूर्व पीएम के साथ राहुल गांधी की केक काटने वाली तस्वीरें ऐसे वक्त आई हैं जब मनमोहन के दस वर्षों के कार्यकाल पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है। हालांकि, इस स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी के पास खुश होने की वजहें और भी हैं।
तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसढ़ में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यह प्रदर्शन दोहराने के लिए आत्म विश्वास से लबरेज दिख रही है। राहुल गांधी कह भी चुके हैं कि उनकी पार्टी 2019 में फिर से बीजेपी को हराएगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना आजादी से पहले 28 दिसंबर 1885 में हुई थी। दिसंबर 2017 में राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बने थे। उनसे पहले 19 वर्षों तक सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद पर रहते हुए कांग्रेस की कमान संभाली थी।
On #CongressFoundationDay let us celebrate & acknowledge the selfless service & contributions of millions of Congress workers, men & women, who have helped build & sustain the Congress party over the ages. We owe these unsung heroes our gratitude & respect.
I salute them all. pic.twitter.com/nJyHZmcIXd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2018
Delightful moment after the @incindia Foundation Day flag-raising when @RahulGandhi gets former PM ManmohanSingh to cut a cake. Since it’s also AK Antony’s birthday a second cake was cut. Sweet tidings for the party! pic.twitter.com/B16HIZh3Zf
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 28, 2018
बता दें कि 2014 के चुनाव से पहले रैलियों में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा बुलंद किया था। 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद कुछ चुनावों में कांग्रेस के हाथ निराशा भी लगी थी लेकिन हाल में राज्यों के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस में प्राण भरने का काम किया है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं में फिर से पुराना जोश दिखाई दे रहा है।