चुनाव आयोग (ईसी) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए शनिवार (छह अक्टूबर) को अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदल दिया। कांग्रेस पार्टी ने इसी पर शक जताया और कहा कि ईसी के इस फैसले के पीछे की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। मुख्य विपक्षी दल ने इसके अलावा ईसी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।
आपको बता दें कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अभी तक चार राज्यों के नाम पर पुष्टि हो चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं। वहीं, पांचवें राज्य के तौर पर तेलंगाना के नाम पर भी चर्चा का बाजार गर्म है। ईसी आज इन्हीं राज्यों में विस चुनाव की तारीखें जारी करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दोपहर को साढ़े 12 बजे होनी थी। पर बाद में इसका समय बदल कर तीन बजे कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी पर संदेह जताते हुए एक ट्वीट किया।
उन्होंने इसमें कुल तीन बातों पर जोर देते हुए लिखा, “पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग ने आज साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की। वहीं, पीएम मोदी आज दोपहर एक बजे राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करेंगे, जबकि आयोग ने अचानक से अपनी कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलकर उसे तीन बजे कर दिया। क्या यही चुनाव आयोग की आजादी है।”

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव वक्त से पहले ही विधानसभा भंग कर चुके हैं। ऐसे में वहां निर्धारित कार्यकाल से पहले विस चुनाव का रास्ता साफ नजर आ रहा है, जबकि अगर ऐसा न होता तो वहां चुनाव अगले साल होता।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि पांचों राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक संपन्न हो जाएगी। इन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे, जबकि बाकी में एक-एक में चुनाव होगा। ये विस चुनाव इसलिए भी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव हैं।
उधर, कॉन्फ्रेंस का समय बदलने को लेकर आलोचना का शिकार होने के बाद ईसी ने इस मुद्दे पर सफाई जारी की। कहा कि पीएम की रैली के कारण पीसी का समय नहीं बदला गया। आयोग से जुड़े सूत्रों का इस बाबत कहना है कि पीसी का वक्त पत्रकारों और चुनाव अधिकारियों की सुविधा के लिए बदला गया था। उन्हीं ने वक्त की कमी होने के कारण पीसी का वक्त बदलने के लिए कहा था।

