पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर हमला करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के 2010 के एक साक्षात्कार का सहारा लिया है। पार्टी ने दावा किया कि डोभाल ने दो दशक पहले कांधार विमान अपहरण कांड में जैश ए मुहम्मद के सरगना मसूद को रिहा करने के लिए भाजपा-सरकार को दोषी ठहराया था। यही नहीं, कांग्रेस का दावा है कि डोभाल ने इस साक्षात्कार में जैश सरगना को क्लीन चिट भी दी थी।
थिंक टैंक ‘विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन’ की वेबसाइट पर प्रकाशित डोभाल के साक्षात्कार का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘अजीत डोभाल ने कहा था कि मसूद अजहर को रिहा करना एक राजनीतिक फैसला था। सवाल: यह किसका राजनीतिक फैसला था? उत्तर: भाजपा सरकार का। तो क्या अब मोदी जी, रविशंकर प्रसाद इस राष्ट्र विरोधी फैसले की जिम्मेदारी लेंगे?’
“मसूद अज़हर को रिहा करना एक राजनैतिक फैसला था” : NSA श्री अजित डोभाल।
सवाल: यह किसका राजनैतिक फ़ैसला था?
उत्तर: भाजपा सरकार का।
तो क्या अब मोदी जी, @rsprasad इस राष्ट्र विरोधी फ़ैसले की जुम्मेवारी लेंगे?#BJPLovesTerrorists
1/3 pic.twitter.com/ohREPBKSr6— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2019
सुरजेवाला का कहना है डोभाल ने अपने साक्षात्कार में आतंकवाद से निपटने के लिए कांग्रेस-यूपीए की “राष्ट्रवादी नीति” की सराहना की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस इंटरव्यू में डोभाल ने कहा था कि मसूद अजहर को आइईडी बनाना नहीं आता है। वह निशानेबाज भी नहीं है। मसूद अजहर की रिहाई के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटन में 200 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
Modi Govt’s NSA, Ajit Doval’s ‘clean chit certificate’ to terrorist, Masood Azhar revealed (https://t.co/XgtDuCZAdF)-
1 Masood doesn’t know how to fabricate an IED.
2 Masood is not a marksman.
3. After releasing Masood, tourism in J&K has gone up by 200%#BJPLovesTerrorists
2/n pic.twitter.com/dh2vvmFQk9— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2019
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख को “मसूद अजहर जी” के रूप में संदर्भित करने के बाद कल कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को भाजपा ने निशाना बनाया था। राहुल गांधी ने दिल्ली में एक पार्टी समारोह में कहा, “आप मसूद अजहर को याद कर सकते हैं। 56 इंच के लोगों की पिछली सरकार के दौरान, आज के एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजीत डोभाल मसूद अजहर जी के साथ एक विमान में गए और उन्हें सौंप दिया।”
PM Modi please tell the families of our 40 CRPF Shaheeds, who released their murderer, Masood Azhar?
Also tell them that your current NSA was the deal maker, who went to Kandahar to hand the murderer back to Pakistan. pic.twitter.com/hGPmCFJrJC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2019
बता दें मसूद के साथ मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख को भी रिहा किया गया था। इन आतंकियों को आइसी-814 फ्लाइट के यात्रियों के बदले छोड़ा गया था जिसे आतंकी हाइजैक कर कांधार ले गए थे।