असम चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन के साथी और AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी असम चुनाव में ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है और उनके खिलाफ जहर उगल रही है। अजमल ने कहा कि बीजेपी राज्य में कुछ भी कर सकने में नाकाम रही है।
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को परफ्यूम भेंट किए थे लेकिन दोनों नेताओं ने इसके लिए उनका आभार नहीं जताया। अजमल ने कहा,’अगर उन्होंने इस्तेमाल नहीं किया, अब मैं क्या कर सकता हूं?’ मालूम हो कि बदरुद्दीन अजमल की खुद की एक जानी-मानी परफ्यूम की कंपनी है, जो कि उनके पिता द्वारा शुरू की गई थी।
अजमल ने बताया, ‘ मैं उनके लिए चुनाव में मुद्दा इसलिए हूं क्योंकि वह ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। वह लोगों को दाढ़ी वाले का खौफ दिखाना चाहते हैं, टोपी वाले का खौफ दिखाना चाहते हैं। वे लोगों से कह रहे हैं कि एक दाढ़ी वाला, टोपी वाला मुख्यमंत्री बन जाएगा तो वह राज्य में बांग्लादेशियों को धुसा लाएगा।’
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि बीजेपी अपना कोई भी वादा पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। पार्टी ने 2016 चुनाव से पहले कहा था कि चीजों के दाम कम करेंगे लेकिन नहीं किया, बाढ़ को लेकर भी कुछ नहीं किया। उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, बताने के लिए कुछ नहीं है। हर चीज का जवाब उनके पास ‘बदरुद्दीन अजमल’ है।
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि पहले कांग्रेस और AIUDF का वोट बंट जाया करता था। इस बार वोट बंटने वाला नहीं है। कांग्रेस उम्मीदवारों को मुसलमानों के वोट मिलेंगे और वे जीतेंगे। बीजेपी राज्य में सरकार नहीं चला पा रही है। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी वाले साइकिल चलाने लगते हैं, कभी नाचने लगते हैं लेकिन वह मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। जब भी उनसे कोई मुद्दे को लेकर बात करता है वह बदरुद्दीन अजमल का नाम लेते हैं।
अजमल ने बताया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही होगा। अजमल ने उन बयानों से किनारा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के मुसलमानों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।