कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की योजना बना रहे हैं। बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप चलाकर ये दावा किया। कांग्रेस नेता के मुताबिक, चित्तपुर के BJP उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की बात कर रहे थे। रणदीप सुरजेवाला के इस आरोप पर अब मणिकांत ने अपनी सफाई दी है।

कांग्रेस के ख़िलाफ फेक वीडियो- ऑडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज

कांग्रेस के उनकी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश वाले आरोप पर भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कहा, “मेरे कार्यकर्ता ने मुझे वह वीडियो दिखाई, वीडियो देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि कांग्रेस को हारने का इतना डर पैदा हो गया है। पूरे राज्य में भाजपा का प्रचार हो रहा इसलिए यह आरोप लगा रहे हैं। इसे देखते हुए हमने कांग्रेस के ख़िलाफ फेक वीडियो- ऑडियो वायरल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मैंने किसी को भी नहीं धमकाया है।”

भाजपा मल्लिकार्जुन खड़गे को मारना चाहती है- रणदीप सुरजेवाला

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ”आज देश के प्रजातंत्र के इतिहास में सबसे दुखद दिन है। बुरी तरह से हार का सामना कर रही भाजपा के नेताओं ने अब कर्नाटक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार को मारने का प्लान बनाया है। क्या राजनीति इससे भी अधिक गिर सकती है?”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ”मोदी जी छटपटाए हुए और विचलित हैं। पूरी बीजेपी परेशान है क्योंकि साढ़े छह करोड़ से अधिक कर्नाटक के हमारे भाई-बहनों ने ये मन बना लिया है कि वो भाजपा को पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं। हार का सामना कर रही भाजपा अब कत्ल पर उतर आई है।” उन्होंने आगे कहा, “गाली-गलौज की भाषा तो इस्तेमाल करते थे, झूठ-फरेब और प्रपंच का इस्तेमाल तो करते थे, पर आज भाजपा कि चित्तपुर के उम्मीदवार का ऑडियो सामने आया है। इसमें भाजपा के नेता न केवल गंदी गालियों और भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं खड़गे साहब और उनके परिवार के लिए बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी धर्मपत्नी और पूरे परिवार का सफाया करने की बात कर रहे हैं।”