दिल्ली में इस साल भी दीवाली पर पटाखों के इस्तेमाल पर बैन जारी रहेगा। दिल्ली की प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन बिक्री के साथ ही पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। इससे पहले दिल्ली का पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी।
दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण
बता दें कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में पराली जलने की खबरें सामने आने लगी हैं। पराली जलने से प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा है। दशहरा पर ही प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 155 था, जो रविवार को 224 के पार पहुंच गया। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। राजधानी दिल्ली में अब हवा की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके चलते अब जल्द ही दिल्ली की हवा पर पराली के धुएं का असर दिखने लगेगा। इससे दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
प्रदूषण रोकने के लिए 21 सूत्रीय कार्यक्रम
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने इस साल 21 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है। इसमें पटाखों पर बैन के अलावा ऑड ईवन लागू करने और कृत्रिम बारिश कराने का प्लान किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले दिनों कहा था कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
दरअसल अक्टूबर से दिल्ली की हवा खराब होने लगती है। इसके पीछे दो वजहें हैं। इस दौरान तापमान गिरने से हवा की रफ्तार पर असर पड़ता है। वहीं दिल्ली के आसपास हरियाणा और पंजाब में पराली जलने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।