पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगामा का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो पीएम की आवाज में कहते हैं, ‘भाईयों-बहनों अभी जब में मोर का वीडियो बना रहा था। अचानक मेरे पास कोकिलाबेन का फोन आया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारी राशि ने रसोडे में जाकर कुकर में से सारे चने निकाल दिए… और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया।’
वीडियो में श्याम रंगीला पीएम की मिमिक्री करते हुए आगे कहते हैं, ‘भाईयों-बहनों कितनी हृदय विदारक घटना है। मुझे पीड़ा होती है। इसलिए मैंने देखा कि राशि ने अपने हाथों से चनों को कचरापात्र में डाला था। राशि बहु वो चने आपने मोर को खिला दिए होते।’
वीडियो में श्याम रंगीला, मोदी की आवाज में आगे कहते हैं कि गलतियां सबसे होती रहती हैं, जब ट्रेन में चाय बेचा करता था। मैं भी कभी-कभी खाली पतीला गैस पर चढ़ा दिया करता था। वो बात अलग है कि मैं उस समय गैस जलाना भूल जाता था।
पीएम मोदी की मिमिक्री कर देशभर में सुर्खियों में आए श्याम रंगीला के इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पर लव गुप्ता @Lovegupta_143 लिखते हैं, ‘भाई NEET और JEE के बारे में भी कुछ बोल दीजिए। क्योंकि मोदी जी तो कुछ बोल नहीं रहे। आप ही कुछ बोल दीजिए। छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है। प्लीज कुछ कीजिए।’ रविंदर @RavinderAttri20 लिखते हैं, ‘अगर अक्षय कुमार को पता होता कि तुम ऐसा करने वाले हो तो बात नहीं करते तुम्हारे साथ।’
रसोड़े में जो घटना घटी है वो हृदय विदारक है, ख़ाली कुकर गैस पर चढ़ाना अप्रिय घटना है। #kokilaben #KokilaModi #rashiben #rashi #chane https://t.co/irHnmktOAv pic.twitter.com/EGKjcpTmp6
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) August 26, 2020
इसी तरह अभिषेख मिश्रा @Mishrabhishe लिखते हैं, ‘आलोचना हो या प्रशंसा अंदाज बेहतरीन है। जो ट्विटर को जहर बोल रहे वो जहरीले लोगों को बढ़ावा देते हैं। कमियां तो समाज में भी है लोगों का दायित्व है सहज भाव से व्यक्त की गई भावनाओं को प्रचारित करें।’ प्रताप पटेल @PatelPratap4 लिखते हैं, ‘भाई आपने इस सीरियल के मामले को एक हंसी खुशी वाला चुटकुला बना दिया और आपके द्वारा की गई मिमिक्री बहुत ही शानदार रही।’ राजीव कुमार @Rajeev0499 लिखते हैं, ‘अगर सिर्फ ऑडियो सुना जाए को कोई नहीं बता सकता कि मोदी बोल रहे हैं या श्याम रंगीला।’
