Vijay Shah Controversy On Colonel Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया को लेकर दिया गया विवादित बयान पूरे देश को आक्रोशित कर चुका है। इस मामले में विजय शाह के खिलाफ एक FIR भी दर्ज हुई है, इस बीच कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है, उनका इस्तीफा तक मांगा गया है।

कर्नल सोफिया के भाई ने क्या बोला?

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोफिया कुरैशी के भाई बंटी सुलेमान रहते हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उनके भाई ने जोर देकर कहा है कि सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं है, वे तो देश की बेटी हैं, वे तो सेना की बेटी हैं और वे देश के लिए जीती हैं। विजय शाह के बयान ने उस सेवा को चोट पहुंचाई है, उनके बयान की कठोर शब्दों में आलोचना की जानी चाहिए, उन्हें किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी से हुई बड़ी अपील

सुलेमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई नेता उनके घर आए थे, बात चाहे भंवर राज की हो या फिर पार्टी के जिला अध्यक्ष की, उन लोगों ने आश्वासन दिया था कि भारत सरकार इस मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। वैसे इस समय कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विजय शाह के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा है।

विजय शाह ने मांगी माफी

अब इस विवाद के बीच मध्य प्रदेश में सियासी पोस्टरों से विजय शाह की तस्वीर जरूर गायब हुई है, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मांगा गया है। कांग्रेस की तरफ से सड़क पर उत्तर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव विजय शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

विजय शाह ने क्या कहा था?

जानकारी के लिए बता दें कि विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा। उनके इसी बयान पर पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट काफी नाराज हुआ था, इस बयान की तुलना कैंसर तक से कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को लेकर शुरू हुई सियासत कहां तक जाएगी