Rajasthan News: राजस्थान की लेडी आईएएस टीना डाबी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कभी फील्ड में उतरकर काम करने को लेकर तो कभी स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करके। हालांकि, कलेक्टर टीना डाबी रविवार को उस समय विवादों के केंद्र में आ गईं, जब एक स्थानीय कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनसे मिलने की मांग की और उन पर रील स्टार होने का आरोप लगाया।
यह पूरा विवाद कथित तौर पर बाड़मेर के महाराणा भूपाल कॉलेज (MBC) गर्ल्स कॉलेज में एग्जाम फीस में बढ़ोतरी के विरोध में हुए धरने के दौरान शुरू हुआ। विरोध प्रदर्शन के एक वीडियो के अनुसार, छात्राओं ने जिला कलेक्टर, डाबी से मिलने की मांग की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब छात्रों ने डाबी को रील स्टार कहकर पुकारा। इसके बाद कथित तौर पर पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, क्योंकि छात्र विरोध प्रदर्शन को खत्म करने से इनकार करने लगे और डाबी से मिलने पर अड़े रहे।
किसी भी छात्र को हिरासत में नहीं लिया गया- पुलिस
सोशल मीडिया पर आई खबरों में दावा किया गया कि चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। डाबी ने अपनी ओर से कहा कि यह मामला पूरी तरह से छात्रों और जोधपुर यूनिवर्सिटी के बीच का है और जिला प्रशासन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें: ‘4 साल बाद समोसा खाने के लिए हो रही है मीटिंग’, IAS टीना डाबी पर भड़के विधायक रविंद्र भाटी और सांसद उम्मेदाराम
मुझसे मिलने पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी- टीना डाबी
टीना डाबी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बाद में छात्रों को आश्वासन दिया कि फीस बढ़ोतरी वापस ले ली जाएगी, लेकिन प्रदर्शनकारी मुझसे मिलने पर अड़े रहे।” उन्होंने आगे कहा, “एसडीएम और तहसीलदार छात्रों को यह आश्वासन देने गए कि कुलपति ने मामले का समाधान कर दिया है, लेकिन वे मुझसे मिलने पर अड़े रहे। इसके बाद छात्रों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया क्योंकि वे सड़क जाम कर रहे थे।” पुलिस ने कहा कि कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : टीना डाबी ने बनाया बेहद खास WhatsApp Group, हर तरफ हो रही चर्चा, अधिकारियों का बढ़ गया काम
