प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कथित प्रतिकूल टिप्पणी प्रकाशित करने वाली एक कॉलेज पत्रिका की सभी प्रतियों को प्रिंटिंग प्रेस ने सामग्री के आपत्तिजनक होने के आधार पर रोक लिया है। यह पत्रिका कॉलेज के छात्र निकालते हैं और इसका वित्त पोषण भी स्वयं करते हैं।
‘पुरम मोदी’ शीर्षक वाली यह पत्रिका स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ऑफ महाराजाज टेक्निकल इंस्टीट्यूट नियंत्रित छात्र संघ द्वारा निकाली जाती है। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने कथित तौर पर मोदी को गलत तरीके से पेश करने वाली तस्वीर और एक लेख जब पत्रिका में देखी तो, उसकी प्रतियां रोक लीं।
प्रेस के मालिक जेम्स ने कहा, ‘‘छात्र वर्ष 2014 के लिए कॉलेज पत्रिका की 300 प्रतियां तुरंत मुद्रित कराने के लिए हमारे पास आए। प्रतियों को जब पैक किया जा रहा था, तब मोदी वाले लेख पर नजर गयी।’’
जेम्स ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि प्रतियां जारी नहीं की जाएंगी क्योंकि उनमें मोदी के खिलाफ टिप्पणी है, जो देश के प्रधानमंत्री हैं।’’
संपर्क करने पर कॉलेज पदाधिकारियों ने बताया कि छात्र स्वयं यह पत्रिका निकालते हैं। कॉलेज इस पत्रिका के प्रकाशन को मंजूरी देने से पिछले वर्ष ही मना कर चुका है। कॉलेज का उससे कोई लेना-देना नहीं है। पत्रिका का वित्त पोषण भी छात्र स्वयं करते हैं।
इसबीच पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।