इस कड़ाके की ठण्ड में भी किसान एक महीने से ज्यादा समय से आन्दोलन कर रहे हैं। किसान केंद्र सरकार के द्वारा पास किये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की इन किसान आंदोलनों का विरोध करने वाले लोगों से कह रही है कि आप लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद अंधभक्ति कर रहे हैं।
यह वायरल वीडियो वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है। वीडियो में मौजूद लड़की किसान आन्दोलनों के विरोध में सोशल मीडिया पर लिखने वाले लोगों से कह रही है कि आप सब पढ़े लिखे लोग है. लेकिन ऐसी अनपढ़ वाली बात क्यों करते हैं कि हम मोदी के साथ ही खड़े होंगे। इतनी अंधभक्ति प्लीज अपने घर पर छोड़ कर आइए और यहाँ आकर सेवा करिए। इसके आगे वो कहती हैं कि आप एजुकेशन को उस तरह से क्यों नहीं लेते हैं , वैसे तो आप लोग कहते हैं कि हम तो पढ़े लिखे हैं। लेकिन घर पर बैठ कर कह रहे हैं कि किसान गलत है . जो आपकी प्लेट में खाना डालता है वो कभी गलत नहीं हो सकता है।
इसके अलावा उसी वीडियो में मौजूद एक और महिला सोशल मीडिया पर किसानों को ट्रोल कर रहे लोगों से कह रहीं हैं कि आपको वो आतंकवादी तो नहीं दिख रहे हैं ना। वो तो बिलकुल शांतिपूर्ण तरीके से यहाँ पर बैठे हुए है और हम लोगों को अपने परिवार की तरह सम्मान दे रहे हैं इसके बावजूद आप लोग यहां बैठे किसानों के बारे में अनर्गल बातें कर रहे हैं।
बहरहाल अभी तक इस किसान आन्दोलन में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिन पहले ही पंजाब के फाजिल्का जिले के वकील अमरजीत सिंह ने टिकरी बॉर्डर पर जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। अमरजीत सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपना जीवन बलिदान कर रहे हैं ताकि सरकार लोगों की आवाज सुनने के लिए मजबूर हो। साथ ही उन्होंने लिखा था कि किसान इन काले कानूनों की वजह से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।