देश की राजधानी दिल्ली में पिछले आठ वर्षों में रविवार को सबसे सर्द क्रिसमस (Coldest Christmas) था। इस बार की सर्दियों में बीते 25 दिसंबर को मौसम सबसे सर्द रहा। दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शहर के कई हिस्सों को ‘कोल्ड-डे’ के साथ-साथ ‘शीत लहर’ की दोहरी मार झेलनी पड़ी।

सर्दी का पहला Cold day

पिछली बार 2014 में क्रिसमस के दिन तापमान 16 डिग्री सेल्सियस (16 degrees) के आसपास रहा था। ‘कोल्ड डे’ (Cold day) की स्थिति तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान (maximum temperature) सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम हो। वहीं ‘शीत लहर’ की स्थिति में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे या सामान्य से 4.5 डिग्री से अधिक नीचे चला जाता है।

हालांकि रविवार को विजिबिलिटी (visibility) में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। हालांकि 27 दिसंबर को इसमें सुधार की संभावना है। शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री (16.2 डिग्री सेल्सियस) कम था। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को तापमान 20 डिग्री सेल्सियस (20 degrees C) से तेजी से नीचे गिरा।

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। सोमवार की सुबह आईएमडी द्वारा ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि 27 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनने की संभावना है।

Jammu and Kashmir में रविवार सबसे सर्द दिन

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में रविवार को तापमान माइनस 5.8 दर्ज किया गया जो अब तक सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ ठंडा, शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है।