दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार सुबह कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रही। इसका असर उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। दिल्ली हवाई अड्डे से खराब मौसम के कारण आज सुबह 4:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 7 उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।

इन इलाकों में रही जीरो विजिबिलिटी

मौसम विभाग ने बताया है कि इस सीजन में पहली बार गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग, बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर (असम) में जीरो मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है। रविवार को ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

छह घंटे की देरी से चल रहीं ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 399 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए रविवार को न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। हालांकि अनुमान है कि पारा इससे भी नीचे गिर सकता है। शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा था।

हरियाणा व राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में अलवर और करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर भी रही। गंगानगर और आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया रहा।