दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। आगरा के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। उन्होंने 10 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ में भी पड़ रही सर्दी

सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी छुट्टियां बढ़ाई गई है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने सर्दी के चलते 14 जनवरी 2024 तक सभी स्कूलों में छुट्टी करने का निर्देश दिया है। राजस्थान के जयपुर में भी सर्दी के चलते विंटर वेकेशन को बढ़ा दिया गया है। अब जयपुर के स्कूल 13 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। हालांकि यह आदेश केवल आठवीं तक की कक्षा के छात्रों पर लागू होगा।

राजस्थान के बीकानेर और सीकर में भी छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बीकानेर में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं सीकर में 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।

नोएडा के स्कूल भी रहेंगे बंद

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षा के छात्रों की छुट्टियां बढ़ाई हैं। गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। जिला प्रशासन का आदेश सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।

अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले ही छुट्टियां बढ़ा दी गई थी। पूरे उत्तर भारत के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। कई इलाकों में तो कई दिनों से धूप भी नहीं निकली है। ऐसे में बच्चों का स्कूल पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है और इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भी आशंका जताई है। साथ ही दिल्ली में भी बारिश की उम्मीद की गई है। यानी अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।