ठंड की मार झेल रहे उत्तर भारत को अभी राहत मिलने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में कोहरा अभी और बढ़ेगा, जिसके साथ गंभीर शीत दिवस की स्थिति भी रहेगी। वहीं आने वाले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 8-9 जनवरी को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पूर्वी राजस्थान के इलाकों में शीत लहर की संभावना है। वहीं बात अगर कोहरे की करें तो वो बहुत घना रहेगा, जिसकी वजह से दृश्यता में कमी आएगी और कई जगह 50-100 मीटर के बीच दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है। 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि मध्य भारत में कुछ स्थानों पर गरज के साथ व कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जाहिर की है। 9 जनवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह व रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।

बात अगर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व बिहार की करें तो वहां भी अगले चौबीस घंटे तक घना कोहरा रहेगा जबकि जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से अगले पांच दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्त्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है, यानि शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

उत्‍तर भारत में शीत लहर जारी, दिल्‍ली में नैनीताल के बराबर ठंड

आइएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आइएमडी के मुताबिक, आर्द्रता का स्तर 84 से 100 फीसद के बीच रहा। आइएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार में दिन के वक्त ज्यादा ठंड रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 15 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। भारतीय रेलवे के अनुसार, मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन देरी से चलीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 345 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।